आजकल इंटरनेट पर हर रोज़ कई तरह के वायरल Video देखने को मिलते हैं. जिनमें से कुछ तो मनोरंजन के लिए होते हैं और कुछ काफी उपयोगी होते हैं. आज हम जो विडियो आपके सामने लाए हैं वो खेती से जुड़ा हुआ है और ये विडियो मक्का उगाने वाले किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. मक्के की खेती खरीफ की एक प्रमुख फसल मानी जाती है. तो चलिए जानते हैं ये जुगाड़ विडियो किसानों के लिए कैसे फायदेमंद है और आपको वो विडियो भी दिखाया जाएगा.
प्लास्टिक से भी बनती है शक्कर जानकर फटी रह जाएगी आपकी आँखे जाने कैसे पहचाने इसमें मिलावट
कुछ ही मिनटों में मक्के की खरपत निकालें!
मक्का बोने के बाद, खेत में कई बार गुड़ाई करनी पड़ती है. ताकि खेत से खरपत निकल जाए और फसल की अच्छी पैदावार हो. लेकिन गुड़ाई का काम आसान नहीं होता है. किसान को पूरे परिवार के साथ खेतों में घंटों मेहनत करनी पड़ती है. जिसके बाद मिट्टी पलटी जाती है. लेकिन यहां आपको एक ऐसा जुगाड़ बताया गया है, जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में खेत की गुड़ाई कर सकते हैं, ये मक्के की खेती के लिए सबसे अच्छा जुगाड़ है. इससे पूरा खेत एक ही व्यक्ति कुछ घंटों खेत में काम करके गुड़ाई कर सकता है. इस तरह से जो काम पहले घंटों लगता था वो अब मिनटों में हो जाएगा. तो चलिए देखते हैं ये जुगाड़.
विडियो में देखें ये कमाल का जुगाड़
नीचे दिए गए विडियो में आप एक महिला को खेत की गुड़ाई करते हुए देख सकते हैं. जिसमें एक कतार में मक्का बोया गया है और ये महिला जुगाड़ की मशीन की मदद से खड़ी होकर चलते हुए एक बार में एक कतार की मिट्टी पलट रही है. इससे गहरी गुड़ाई हो जाती है, और झुकने की भी जरूरत नहीं पड़ती.
अगर आपको ये लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने किसान भाइयों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. ताकि मक्के की खेती करने वाले किसानों का काम आसान बनाने में मदद मिल सके. इससे खरपत निकालने का काम तेजी से हो जाएगा.