Viral Video : घर के दरवाजे पर बैठे सांप ने किया अचानक हमला देखें ये वायरल वीडियो! घर पहुंचकर थक जाते होंगे और दरवाजा खोलने के लिए जैसे ही आप हत्था पकड़ते हैं, अचानक सांप आपके हाथ पर हमला कर दे, तो यकीनन रूह कांप जाएगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी चीख उठेंगे. एक शख्स ने अपने साथ बीते इस खौफनाक अनुभव का वीडियो शेयर कर अपनी कहानी बताई है.
Also Read :-New Rajdoot मार्केट में जल्द मचाएंगी तहलका Royal Enfield के छूटेंगे पसीने
सांप के नाम से ही कांप जाती है रूह!
सांप, जिसका नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है. जरा सोचिए, अगर किसी दिन सड़क पर चलते हुए आपका सामना हो जाए, तो क्या होगा? बिल्कुल, ये किसी की भी हालत खराब कर सकता है. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो अमेरिका के साउथ कैरोलिना (Spartanburg शहर) से जुड़ा हुआ है, जिसमें दरवाजे के हैंडल पर लिपटे हुए सांप को एक शख्स पर हमला करते देखा जा सकता है. ये वीडियो गेट पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ था और अब तेजी से वायरल हो रहा है.
यूट्यूब पर शेयर हुआ वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर “Viralhog” नाम के एक अकाउंट द्वारा ये दिल दहला देने वाला वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि, जैसे ही शख्स घर से बाहर निकलकर दरवाजा बंद करने के लिए हैंडल खींचता है, हैंडल में लिपटा हुआ सांप अचानक उस पर हमला कर देता है. वीडियो में शख्स घबराकर कहता है, ‘हे भगवान, ये तो सांप है.’ ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है, ‘यहां सांपों का मौसम है. आप सावधान रहें. ये सांप सामने के दरवाजे पर इंतजार कर रहा था और मेरे बॉयफ्रेंड को लगभग काट लेता.’ ये घटना 6 मई की बताई जा रही है.