जवानो की राइडिंग को शानदार बनाएगा Yamaha का ये डैशिंग स्टाइल वाला स्कूटर, फीचर्स भी बंबाट देखे कीमत

By Yashna Kumari

Published On:

जवानो की राइडिंग को शानदार बनाएगा Yamaha का ये डैशिंग स्टाइल वाला स्कूटर, फीचर्स भी बंबाट देखे कीमत

युवाओं को यामाहा की गाड़ियां काफी पसंद आती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी स्पोर्टी लुक और दमदार डिजाइन वाली गाड़ियां बनाती है. हाल ही में कंपनी की तरफ से लाया गया यामाहा रे जेड आर 125 फी हाइब्रिड स्कूटर ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़िए :- पूरी उम्र चेहरे पर चमकेगा जवानी का जोश शरीर में भर देगा मर्दाना ताकत ये विदेशी फल मिल गया तो बिन ख़रीदे छोड़ना नहीं देखे फायदे

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid आधुनिक फीचर्स से भरपूर

यामाहा रे जेड आर 125 फी हाइब्रिड स्कूटर में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे और भी एडवांस बनाते हैं. ये एक हाइब्रिड स्कूटर है, इसलिए इसमें आपको स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी वाला डिजिटल डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा ये ओडोमीटर और इंस्ट्रूमेंट कंसोल का काम भी करता है.

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid 125 सीसी की दमदार पावर

यामाहा रे जेड आर 125 फी हाइब्रिड स्कूटर में आपको बहुत ही दमदार 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कooled फ्यूल इंजेक्टेड बीएस6 इंजन दिया गया है. ये एक पावरफुल इंजन है जो स्कूटर को काफी पावर देता है. इस स्कूटर को स्पोर्टी परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है. इसका एक वेरिएंट हाइब्रिड इंजन के साथ भी आता है जो काफी एडवांस है.

यह भी पढ़िए :- मात्र 3.74 लाख में घर के आँगन में खड़ी करे पेटी पैक Maruti की चकाचक कार 33 km का शानदार माइलेज और कंटाप फीचर्स

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid कीमत के बारे में जानिए

नई पीढ़ी को काफी पसंद आने वाला स्कूटर है यामाहा रे जेड आर 125 फी हाइब्रिड. इसकी कीमतों की बात करें तो इसे काफी किफायती रखने की कोशिश की गई है. ये भारतीय मार्केट में आपको ₹ 85,000 की कीमत में मिल जाता है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको ₹ 96,000 की कीमत चुकानी होगी.

Leave a comment