बुढ़ापे में इस फल को खाने से खून की कमी नहीं होती है और आप रह सकते है तंदुरस्त दुनिया के सबसे ताकतवर फलो में से यह भी एक फल है जो की लाखो बीमारियों को ठीक करने में मदतगार साबित हुआ है हम एक ऐसे फल की बात कर रहे है जो की भरपुर मात्रा में विटामिन A और विटामिन C पाया जाता है इस फल का नाम टमाटर है .
हमेशा बरकरार रहेगी आपकी खूबसूरती, इस सब्जी में छुपे है अनोखे राज, जानिए कौन-सी सब्जी
इस प्रकार की जाती है टमाटर की खेती
इस टमाटर की खेती करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसके पोधो को उगाने के लिए आपको सबसे पहले छोटे टमाटर के बीज को बीज भंडार से ले आये उसके बाद समतल मिट्टी की आवश्यकता होती है। जो कि मिट्टी को भुरभुरा बनाने में 5 से 6 बार अच्छे से जोताई करें। आपको इसके बीज को खेतो में लगाना है उसके बाद पानी सींचना है उसके बाद 3 से 4 दिन अच्छे से सिंचाई करना है 6 से 7 दिनों बाद छोटे-छोटे टमाटर के पौधे लगने शुरू हो जायेगे लग भाग 9 से 10 महीने बाद टमाटर लगने शुरू हो जायेगे। इसके बाद आप टमाटर को बाजार में बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
कितनी होगी कमाई
इस फल की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत सिर्फ 40 किलो रूपए मिलता है अगर आप भी इस फल की खेती करते है तो आपको लाखों में मुनाफा देखने मिलेगा अगर आप एक एकड़ में भी इस फल की खेती करते है तो आपको काम से काम 10 से 15 लाख रूपए में कमाई होगी।