दुनिया की सबसे महँगी शादी! पिता ने अपनी बेटे की शादी में कर दिए 6600 करोड़ रूपये खर्च कपड़ो की कीमत सुनते ही उड़ जायेगे होश

By pradeshtak.in

Published On:

दुनिया की सबसे महँगी शादी! पिता ने अपनी बेटे की शादी में कर दिए 6600 करोड़ रूपये खर्च कपड़ो की कीमत सुनते ही उड़ जायेगे होश

शादी हर किसी के जीवन का एक खास मौका होता है. भारत में तो इसे जीवन का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है. हर कोई अपनी हैसियत के अनुसार इस खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. दुनियाभर में कई शानदार शादियां हुई हैं, जिनके चर्चे आज भी होते रहते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर करीब 6600 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

यह भी पढ़िए:- दुनिया का सबसे छोटा और सबसे महंगा फल महिलाओ के लिए संजीवनी दिग्गज बीमारियों का करता निपटारा जाने नाम

ये शाही शादी भले ही 8 साल पहले कजाकिस्तान में हुई थी, लेकिन शायद आपने इसके बारे में ना सुना हो. गौर करने वाली बात ये है कि उस वक्त कजाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा था. मगर वहां के एक बड़े बिजनेसमैन ने अपने बेटे की शादी में पानी की तरह पैसा बहा दिया. Business Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, कजाकिस्तान के मल्टी-बिलियनियर मिखाइल गुस्तेरीव ने अपने बेटे की शादी पर उस वक्त 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे, जो भारतीय रुपयों में उस वक्त 6600 करोड़ रुपये था. आइये जानते हैं कि आखिर इतनी रकम इस शादी में कहाँ-कहाँ खर्च की गई जिसने बजट को 6600 करोड़ तक पहुंचा दिया. आज के समय ये रकम 8000 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है.

मिखाइल गुस्तेरीव कौन हैं?

कजाकिस्तान के बिजनेसमैन मिखाइल गुस्तेरीव ने अपने बेटे सईद गुटseriev की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सईद गुस्तेरीव और खदीजा उझाखोवा की शादी 26 मार्च 2016 को रूस की राजधानी मास्को में हुई थी.

मिखाइल गुस्तेरीव कजाकिस्तान की Safmar Group के फाउंडर हैं. ये ग्रुप तेल, कोयला, रियल स्टेट और रिटेल सेक्टर में काम करता है. मिखाइल गुस्तेरीव की नेटवर्थ 3.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. ये रकम भारतीय रुपयों में 30,000 करोड़ से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़िए:- ढुरुंग-ढुरुंग की आवाज से नौजवानो का सपना पूरा करने आयी Yamaha की फटफटी झनान फीचर्स और सनान रफ़्तार

8 करोड़ की लहंगा!

मिखाइल गुस्तेरीव ने अपने बेटे की शादी पर जहाँ एक तरफ खूब फर्ज़ी दिखाई, वहीं अपनी बहू को भी उन्होंने खूब लाड-प्यार दिया. दुल्हन खदीजा ने शादी में जो लहंगा पहना था, उसकी कीमत 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 8 करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी. ये खास लहंगा पेरिस से मंगवाया गया था. ये लहंगा इतना महंगा और भारी था कि दुल्हन को इधर-उधर जाने के लिए कई लोगों की मदद लेनी पड़ी थी.

Leave a comment