दुनिया की पैसो की बारिश करने वाली ये छगली देती है 3 साल में 2 बार बच्चे छोटी सी जगह में लाखो की कमाई का विकल्प

By Ankush Barskar

Published On:

दुनिया की पैसो की बारिश करने वाली ये छगली देती है 3 साल में 2 बार बच्चे छोटी सी जगह में लाखो की कमाई का विकल्प

क्या आप खेती के साथ-साथ पशुपालन में भी रुचि रखते हैं? तो आज हम आपको एक ऐसी बकरी की नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पालकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बकरी का नाम है काली बंगाल बकरी. इसकी खासियत यह है कि इसकी बाजार में बहुत डिमांड रहती है और अन्य किसान भी इसे पालना काफी पसंद करते हैं. इसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है.

यह भी पढ़िए :- लाल तो बहुत देख ली अब जान लो इस काले सब्जी के बारे में 80 की उम्र में ला देगी 20 की जवानी बाजार में ढूंढते फिरते है लोग

काली बंगाल बकरी पालन (How to rear Black Bengal Goat)

काली बंगाल बकरी पालना किसानों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. साथ ही इसे पालना काफी आसान है. इसमें आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा और आप इस बकरी को आसानी से पाल सकेंगे. इसकी खुराक का भी आसानी से इंतजाम किया जा सकता है.

दुनिया की पैसो की बारिश करने वाली ये छगली देती है 3 साल में 2 बार बच्चे छोटी सी जगह में लाखो की कमाई का विकल्प

यह बकरी किसी भी तरह के चारे को खा सकती है और अगर आप इस नस्ल को पालते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. काली बंगाल बकरी पूरी तरह से काले रंग की होती है. इस नस्ल की बकरियों के सींग पतले और लंबे होते हैं. यह बकरी 3 साल में दो बार बच्चों को जन्म देती है. यह बकरी 2 से 3 महीने तक 400 से 500 मिलीलीटर दूध देती है.

यह भी पढ़िए :- संसार का दवाई बैंक वाला ये पेड़ इन 5 गंभीर बीमारियों को गायब कर चेहरा बनाये चिकना सारी समस्याएं पल भर में दूर जाने नाम

मुनाफा कितना होगा (How much profit can be earned)

अगर आप काली बंगाल बकरियों को सही तरीके से पालते हैं तो आपको अच्छी आमदनी होने का भी मौका मिलेगा. इन बकरियों के दूध में प्रोटीन, कोलेस्ट्रॉल, वसा और विटामिन मिनरल्स थोड़ा ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. इसलिए भारत में इनके दूध की कीमत 100 से 200 रुपये प्रति लीटर तक है. इसकी बाजार में डिमांड बनी रहती है. कई किसान इसे पालना पसंद करते हैं ताकि वे अच्छी कमाई कर सकें.

You Might Also Like

Leave a comment