कही आप भी तो नहीं खा रहे ये जहरीला आलू ? कैमिकल मिलाकर बिकता है बाजारों में जाने पूरी खबर

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
कही आप भी तो नहीं खा रहे ये जहरीला आलू ? कैमिकल मिलाकर बिकता है बाजारों में जाने पूरी खबर

पैसों के लिए आजकल कुछ भी हो रहा है, इस कड़ी में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें सब्जी की जगह जहर बेचा जा रहा है। जानिए किसे रहना होगा सावधान।

यह भी पढ़िए :- सर्दी जुकाम कब्ज मुंहासे जैसी सारी समस्याओ को जड़ से ख़त्म करेगा कमाई में भी कमाल ये विचित्र फल जाने इसका नाम

सब्जियों में केमिकल के इस्तेमाल की बातें तो कई बार सुनी गई हैं। लेकिन इसी तरह एक बार फिर आलू जहर की तरह बिक रहा है। बता दें कि इन दिनों बाजार में एक नया आलू आया है, जिसे केमिकल से धोया गया है। जिसके बारे में कृषि वैज्ञानिक और डॉक्टर कहते हैं कि यह इंसान के शरीर को कई बड़े नुकसान और भयंकर बीमारियां पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं इस आलू के बारे में।

नए आलू के रूप में पुराना आलू

दरअसल यह नया आलू नहीं बल्कि पुराना आलू है। लेकिन इस पुराने आलू में मिट्टी, रेत और एसिड-अमोनिया मिला दिया गया है। जिससे लगता है कि यह अभी-अभी खेत से आया है। बता दें कि इस आलू को खाने से शरीर को बहुत नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि यह आलू कहां बिक रहा है।

यह भी पढ़िए :- पडोसी राज्य में अपना जलवा बिखेरने वाली ये अनोखी सब्जी का कर ले सेवन स्वाद हमेशा रहेगा याद

यह आलू कहां बिक रहा है

नए आलू आने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन कई बाजारों में नए आलू मिलने लगे हैं। लेकिन वो आलू जल्दी उगाए हुए नहीं बल्कि केमिकल वाले आलू हैं। बता दें कि इस तरह का आलू यूपी के कई इलाकों में बिक रहा है। लेकिन यह दूसरे सब्जी मंडियों में भी हो सकता है, इसलिए समय से पहले बिकने वाली किसी भी सब्जी को लेकर सावधान रहना जरूरी है।

You Might Also Like

Leave a comment