Chhatarpur: सटोरी सलमान और उसके साथियों के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने छतरपुर SP अगम जैन को दिया गया ज्ञापन पूरे सट्टा नेक्सस की जांच कि मांग

By pradeshtak.in

Published On:

Chhatarpur: सटोरी सलमान और उसके साथियों के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने छतरपुर SP अगम जैन को दिया गया ज्ञापन पूरे सट्टा नेक्सस की जांच कि मांग

Chhatarpur/संवाददाता संदीप सेन :- सलमान खान के लिए काम करने वाले प्रदीप द्विवेदी से कर्ज वसूलने के लिए उसके घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी का मामले सहित शाहरुख खान की आत्महत्या के केस की जांच ठीक से करवाने की मांग। ज्ञापन को देने के लिए सर्व हिंदू समाज के विभिन्न कार्यकर्ता पूरे जिले भर से एकत्रित होकर मोटे के महावीर मंदिर से पैदल चलते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे.

यह भी पढ़िए :- Dewas News: मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है तो सोनकच्छ विधानसभा में कमल खिलाना है- महेंद्र सिंह सोलंकी

ज्ञापन के अनुसार

सट्टा मफिया सलमान पिता जहूर खांन के द्वारा लगातार प्रदीप द्विवेदी पिता स्व. भोला प्रसाद द्विवेदी को लगातार परेशान एवं झूठे केस में फसाने का प्रयास करने हेतु,सट्टा मफिया सलमान के द्वारा प्रदीप द्विवेदी को लगातार परेशान किया जा रहा है पहले प्रदीप को सट्टा खिलवाकर कर्ज के जाल में फसाया फिर जब प्रदीप की माँ ने अपने प्लाट व जेबर बेच कर इनका पैसा चुकाया तब भी यह नहीं माने।

सलमान का भाई शाहरूख जो नशेडी था उसने नशे में अपने शोरूम में फॉसी लगा ली जिसके निजी कारण थे परन्तु षणयंत्र पूर्वक एक चिट्ठे मे प्रदीप का नाम लिखकर रख दिया जबकि शाहरूख सातवी फेल है जो ठीक से लिख पढ भी नहीं सकता इसकी फॉरन्सिक जाँच की जाये इसके बाद प्रदीप पर एक फर्जी ए.आई.आर सिविल लाईन थाने में मारपीट आदि (294/506) करा दी गई जबकि प्रदीप कई महीने से उस तरफ गया भी नही था इसकी निष्पक्ष जाँच हो फिर कार्यवाही हो।

यह भी पढ़िए :- Harda News: तय किए गए स्थानों पर भी नहीं पहुँच रहा नहर का पानी बिजली वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं क्षेत्र के किसान – कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल

अतः महोदय से आग्रह है कि सट्टा मफिया सलमान में कई परिवार बर्वाद किये है जिसके पूरे सबूत प्रदीप के पास है इस मफिया पर कृपया कर कार्यवाही करने का कष्ट करें। यह भी आशंका है इन सट्टेबाजों के तार बहुचर्चित महादेव ऐप से लेकर दुबई बैठे आकाओं में भी जुड़े हुए है। अत: महोदय, इस केस की मर्डर मिस्ट्री बनाकर जाँच गुमराह कसे की आशंका है। अतः उचित कार्यवाई अपेक्षित है।

Leave a comment