Chhattisgarh News: शख्स ने मंत्र पढ़कर काटकर भगवान को चढ़ा दी अपनी जीभ, लोग देखकर हुए हैरान

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
Chhattisgarh News: शख्स ने मंत्र पढ़कर काटकर भगवान को चढ़ा दी अपनी जीभ, लोग देखकर हुए हैरान

आस्था और अन्धविश्वास के चलते व्यक्ति कुछ भी गलत कदम उठा लेता है. जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ता है. और प्यार में भी व्यक्ति कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है, आस्था,अन्धविश्वाश और प्यार तीनो से जुड़ा एक मामला दुर्ग छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है, जहा एक व्यक्ति ने अपनी जीभ काटकर भगवान् शिव को चढ़ा दी. उस व्यक्ति ऐसा क्यों किया इस बात का खुलासा अलग-अलग तथ्यों पर हुआ.

यह भी पढ़िए :- Ratlam News: आधा दर्जन लोगो ने महिला को निर्वस्त्र कर की मारपीट, मामला दर्ज

Chhattisgarh News: व्यक्ति की पत्नी भी है मूक

अंजोरा पुलिस चौकी सीमा के अंतर्गत थनौद गांव में 33 वर्षीय युवक ने अपनी जीभ भगवन को अर्पित करने के लिए काट दी. व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया इस बात का स्पाष्टीकारन नहीं मिला। पर बताया जा रहा है की व्यक्ति की दूसरी पत्नी बोल नहीं सकती है. और पहली पत्नी से तलाक हो चूका है. अपनी पत्नी के मूक होने से कहा जा रहा है की पत्नी जैसे बनने के लिए व्यक्ति ने जीभ काटी। यह अपने पत्नी के प्यार का कारण साबित हुआ

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: नपा अध्यक्ष ने पटवारी जितेन्द्र धुंडे पर 25 हजार रुपये लेने का लगाया गंभीर आरोप, निलंबन की कार्यवाही करने की लगाई गुहार

Chhattisgarh News: मंत्र पढ़कर काटी थी जीभ

लेकिन जिस स्थान पर जीभ काटी वहा कोई मंदिर नहीं था बल्कि नदी का किनारा था इसलिए आस्था भक्ति और अन्धविश्वाश की बात को बल नहीं मिला। व्यक्ति का नाम राजेश्वर निषाद है जिसने नदी किनारे पहुंचकर कुछ मंत्र पढ़े और जीभ काटकर पत्थर पर रख दी. जिसको कुछ लोगो ने देखा और तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। और भर्ती किया। राजेश्वर निषाद के परिजन भी इस घटना के बारे में कुछ बता नही पाए.

You Might Also Like

Leave a comment