Monday, May 20, 2024
spot_img
Homeमध्यप्रदेशPandhurna: नपा अध्यक्ष ने पटवारी जितेन्द्र धुंडे पर 25 हजार रुपये लेने...

Pandhurna: नपा अध्यक्ष ने पटवारी जितेन्द्र धुंडे पर 25 हजार रुपये लेने का लगाया गंभीर आरोप, निलंबन की कार्यवाही करने की लगाई गुहार

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे ने जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा को पत्र के माध्यम से हल्का पट्‌वारी जितेन्द्र धुंडे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से 25,000 ₹की मांगे है। का आरोप लगाया है। इस आशय की जानकारी का पत्र जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा को लिखा है।जिसमे बताया है की जितेन्द्र धुंडे,गड़खापा हल्का पट्‌वारी द्वारा भूमि नामांतरण की पावती बनाने के नाम पर 25,000/- राशि ली है। साथ ही सबंधित पर निलंबन की कार्यवाही करने की मांग की है। नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे ने बताया मेरे द्वारा गुरुनानक वार्ड खसरा नं. 31/3/2 रकबा 0.009 हेक्टर भूमि की वहीं बनाने के लिए हल्का पटवारी जितेन्द्रजी धुंडे के पास प्रकरण जमा किया गया था।

यह भी पढ़िए :- Susner News: सुसनेर में 75.54 प्रतिशत मतदान,307 मतदान केन्द्रो पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

उनके द्वारा प्रकरण में कुछ कमीया बतायी गई जिसकी पूर्ति कराने के पश्चात फिर बार-बार घुमाते रहे और फिर बोले की उक्त भूमि की वही बनाने के लिए 35,000/- की राशि लगेगी तो मैने पुछा गया कि इतनी राशि किस चिज की लग रही है तो उनके द्वारा बोला गया कि, तात्कालिन 2023 एस.डी.एम. साहाब एवं तहसीलदार साहाब को पैसे देने पड़ते है, जिसकारण कम से कम 25,000/- लगेगे करके बोला गया। चुकि मुझे वही की अति आवश्यकता होने से मेरे द्वारा श्री जितेन्द्र जेतेन्द्र घुंडे, हल्का पटवारी को राशि-25,000/- दी गई। पैसे देने के उपरांत ही उनके द्वारा मेरी वही बनाकर मुझे दी गई।

महोदयजी मेरे जैसे जनप्रतिनिधी को परेशान करके इतनी भारी-भरकम राशि ली गई है, जिसका सब सही-सही काम था तो आप ही बताओ की अन्य लोगो को कितना परेशान करते होगे तथा कितने पैसो की मांग की जाती होगी और कितने पैसे लिये जाते होगे, यह सोबने वाली बात है। अतःआपसे हाथ जोडकर निवेदन है कि, श्री जितेन्द्र धुंडे, पांढुर्णा हल्का पटवारी द्वारा भूमि नामांतरण की पावती बनाने के एवज में 25,000/- राशि लेली है। इस संबंध में जाँच कर सबंधित पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़िए :- Rewa News: चोरहटा थाना पुलिस टीम ने एक ट्रक में लोड 05 क्विटल गांजा सहित 1.50 करोड से ज्यादा का मशरूका किया जप्त, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

जितेन्द्र धुंडे गडखापा हल्का पटवारी पांढुरना का कहना है इनके कहने मेरे द्वारा कोई पैसों की मांग नहीं की है।शिकायत द्वेषभाव पूर्ण है,आरोप निराधार है,ऐसी कोई बात नहीं है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments