खेतों में चूहे किसानों के लिए बड़ी परेशानी होते हैं. ये बीज खा जाते हैं, फिर बड़े पौधों की जड़ें काट देते हैं. साथ ही खेत में जगह-जगह गड्ढे खोद देते हैं, जिससे अनाज भी बाद में वहीं चला जाता है और सिंचाई में भी दिक्कत होती है. कुल मिलाकर, चूहे किसानों को काफी परेशान करते हैं.
यह भी पढ़िए::- तीन गुना मुनाफा कमाने का सबसे बेस्ट जरिया है इस नस्ल की बकरी का पालन सरकार ने भी दे दी मान्यता जाने नाम
इसलिए आज हम चूहों से छुटकारा पाने के तरीके जानेंगे. इन उपायों से आप अनाज भंडार से चूहों को भगा सकेंगे और खेतों में भी उन्हें दूर रख पाएंगे. चूहे अनाज भंडार में घुसकर अनाज खा जाते हैं, बोरियों को कुतर देते हैं. तो आइए जानते हैं चूहों से छुटकारा पाने के कई तरीके:
खेतों और गोदामों से चूहों को भगाने के उपाय:
1. पुदीने का तेल: चूहों को दूर भगाने के लिए पुदीने का तेल एक कारगर उपाय है. इसमें 20 से 25 मिलीलीटर पुदीने का तेल लें और उसमें रुई को डुबो दें. इसके बाद रुई को एक डंडी से बांधकर खेत में अलग-अलग जगहों पर फेंक दें. इससे चूहे भाग जाएंगे.
2. यूरिया का घोल: यूरिया का घोल भी एक कारगर उपाय है. इसमें किसी भी अनाज को 24 घंटे के लिए यूरिया के घोल में डुबोएं और फिर उस अनाज को खेत में छिड़क दें. चूहे यह अनाज खाएंगे और फिर भाग जाएंगे.
3. कपूर: खेत में 50 ग्राम कपूर छिड़क सकते हैं. कपूर को कपास या लकड़ी के टुकड़ों के साथ मिलाकर 1-15 दिनों के अंतराल पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
4. लाल मिर्च: लाल मिर्च का घोल भी चूहों को भगाने में मदद करता है. इसके लिए लाल मिर्च के घोल का छिड़काव उन जगहों पर करें जहां चूहे ज्यादा आते हैं.
5. काली मिर्च: काली मिर्च के दाने चूहों के बिल में डालने से वे खेत से दूर रहते हैं.
6. फिटकिरी: चूहों को भगाने के लिए फिटकिरी का इस्तेमाल भी किया जाता है. इसमें फिटकिरी और पानी का घोल बनाकर चूहों वाले स्थानों पर छिड़क दें.
यह भी पढ़िए:- बिना किसी मेहनत के मिनटों में हो जाएगी मक्के की निराई, Video में देखें ये धांसू जुगाड़, मक्के की होगी तगड़ी पैदावार
7. तेज पत्ता: अनाज भंडार में चूहों को दूर भगाने के लिए तेज पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है. तेज पत्ते को चूहों के आने-जाने वाले रास्तों पर रख दें.
8. पुदीना का पौधा: खेतों में पुदीना लगाने से भी फायदा होता है. चूहों को पुदीने की गंध पसंद नहीं होती, इसलिए वे खेत से दूर रहते हैं. साथ ही पुदीने की खेती करके आप कमाई भी कर सकते हैं या फिर अपने इस्तेमाल के लिए भी लगा सकते हैं.
9. कपूर की गोलियां: अनाज भंडार में चूहों, कीड़ों और मकोड़ों को दूर भगाने के लिए कपूर की गोलियां रखी जा सकती हैं.