अगर आप भी गेहूं-सोयाबीन की खेती कर परेशान हो गयेहै और कुछ नया करने के बारे सोच रहे है तो हम आपको एक ऐसे पेड़ की खेती के बारेमे बता रहे है जिससे आप कम समय में मालामाल बन जायेंगे। हम आज जिस की बात कर रहे है वो तेजपत्ता की खेती, इसकी खेती एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है। अगर आप मसालों की खेती में रुचि रखते हैं तो आप तेजपत्ता की खेती कर सकते हैं। आइये जानते है इसके बारे में।
मुनाफे का सौदा साबित होगी इस फल की खेती, कम समय में किसान भाइयो को बना देंगा लखपति
तेजपत्ता की मार्केट में डिमांड ज्यादा
आपको बतादे तेजपत्ता एक ऐसा मसाला है जिसकी मांग साल भर बनी रहती है। इसका उपयोग खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है। तेजपत्ता के पेड़ कई तरह के कीटों और रोगों से प्रभावित हो सकते हैं। तेजपत्ता की खेती आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
किसानो को मालामाल बना देंगा यह खास फल, इसकी खेती कर घर में होगी पैसो की बारिश
तेजपत्ता की खेती करने का तरीका
तेजपत्ता के पेड़ गर्म और आर्द्र जलवायु में अच्छी तरह से उगते हैं। उन्हें भरपूर धूप की आवश्यकता होती है। तेजपत्ता की खेती करना बहुत ही आसान है। तेजपत्ता के पेड़ किसी भी तरह की मिट्टी में उग सकते हैं, लेकिन उपजाऊ और अच्छी तरह से जल निकासी वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसकी खेती जून-जुलाई महीने में की जाती है। आप इसे बीज बोकर या फिर ग्राफ्टिंग विधि से उगा सकते हैं। बीजों को तैयार करने के बाद खेत को साफ करके पौधे लगाएं। एक बार पौधा तैयार हो जाने के बाद आपको सालों साल इसकी पैदावार मिलती रहेगी।
तेजपत्ता की खेती से कितना होगा मुनाफा
तेजपत्ता की खेती में लागत कम आती है लेकिन मुनाफा काफी अच्छा मिलता है। बाजार में तेजपत्ते की कीमत लगभग 3 हजार रुपये प्रति किलो है। इसकी मांग भी काफी अधिक रहती है। अगर आप इसे 3 एकड़ जमीन पर उगाते हैं तो आप 2 से 3 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
Read More :
मुनाफे का सौदा साबित होगा यह फल, इसकी खेती कर पैसो से दनादन भर जायेंगी तिजोरी
किसानो को लखपति बना देंगा यह फल इसकी खेती कर होगी छप्परफाड़ कमाई लागत भी आयेंगी बेहद कम
दिमाग को कंप्यूटर से भी तेज कर देंगी यह खास चीज, एक बार खेती कर ATM की तरह खचाखच बरसेंगा पैसा