अगर आप भी खेती करके पैसे कमाने के बारे सोच रहे है तो हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बता रहे है जिसकी खेती करके आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। हम जिस फल की बात कर रहे है उसका नाम है रीठा, एक ऐसा नाम जो शायद ही किसी भारतीय घर में अनसुना होगा. यह बहुगुणी जड़ी बूटी अपने औषधीय और सौंदर्य वर्धक गुणों के लिए जानी जाती है. रीठा की खेती एक लाभदायक और पर्यावरण-हितैषी व्यवसाय है। अगर आप प्राकृतिक खेती में रुचि रखते हैं तो आप रीठा की खेती कर सकते हैं।इसकी खेती कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते है आइये जानते है इसकी खेती के बारे में विस्तार से।
किसानो की गरीबी मिटा देंगा यह फल, मार्केट में रहती है काफी डिमांड, खेती कर पैसो से भर जायेंगी डुल्ली
रीठा की खेती कैसे करें?
रीठा का पेड़ गर्म और शुष्क जलवायु में अच्छी तरह से उगता है। यह सूखे और खराब मिट्टी में भी जीवित रह सकता है। रीठा की खेती के लिए हल्की, बलुई या दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। मिट्टी में अच्छी जल निकासी होनी चाहिए। रीठा की खेती करने से पहले बीजों को 10 मिनट के लिए जिबेरैलिन एसिड के घोल में भिगोना चाहिए. ऐसा करने से बीजों का अंकुरण 80 से 90 प्रतिशत तक हो जाता है. इसके बाद, बेहतर अंकुरण के लिए महीन रेत और कपास की मिट्टी को 1:2 के अनुपात में मिलाकर बीजों को बोया जा सकता है।
इस अद्भुत चीज की खेती से कमाएंगे लाखो नहीं करोडो, कमाई होगी इतनी की पैसो से लबालब भर जायेंगी तिजोरी
रीठा के फायदे
रीठा एक प्राकृतिक उत्पाद है और इसकी खेती पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं होती है। रीठा की मांग बाजार में हमेशा रहती है, इसलिए इससे अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है। रीठा का पेड़ सूखे का प्रतिरोध करने की क्षमता रखता है। रीठा की जड़ें मिट्टी को मजबूत करती हैं और मिट्टी के कटाव को रोकती हैं। रीठा बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह बालों को झड़ने से रोकता है और रूसी की समस्या को भी दूर करता है. अगर आपके बाल कमजोर हैं या गिर रहे हैं, तो आप रीठा के पानी से नियमित रूप से बाल धो सकते हैं।
रीठा की खेती से मुनाफा
रीठा की फल की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है, इसमें कभी कमी नहीं आती. इसकी कीमत की बात करें तो आपको रीठा का फल बाज़ार में करीब 350 रुपए प्रति किलो मिल जाएगा। इसकी खेती एक एकड़ भूमि में भी शुरू की जा सकती है इसकी खेती कर लाखो रुपये तक की कमाई की जा सकती है।
Read More :
इस खास सब्जी बना देंगी मालामाल एक बार खेती कर बन जायेंगे लाखो रूपए के मालिक
धरती का छोटा फल जो मिलता है 3 साल में एक बार, बुढ़ापे को करे टाटा, जानिए इस फल के अनोखे फायदे