Harda News/संवाददाता मदन गौर हरदा:- लोकसभा चुनाव के लिए अपनी कांग्रेस प्रार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम के लिए जीत के लिए हरदा मगरधा ब्लाक अध्यक्ष संजय भायरे का अलग ही अंदाज देखने को मिला पैर फैक्चर होने के बाद भी वोट पाने की उम्मीद में अपने उम्मीदवार के लिए बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र के मगरधा ब्लाक के दर्जनों ग्रामों में जनसंपर्क किया।
यह भी पढ़िए :- Delhi News: मेट्रो में 16 साल के लड़के के साथ हुई घिनौनी हरकत पोस्ट कर सुनाई आपबीती सुनकर दंग रह जायेगे आप
इस दौरान कुकरावत, बालागांव बूदड़ा,जिजगांव,नकवाड़ा सिरकम्बा, बरखेड़ी, मगरधा में जनता के बीच ब्लाक अध्यक्ष संजय भायरे के साथ जनपथ उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, जनपद सदस्य अजय पाटिल मदन गौर अनोखी गौर रामौतार गौर राघवेन्द्र पारे, अंकित भाटी,महेश राधे,रामदास बाबूजी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जनसंपर्क के दौरान अपनों के बीच आनंद और अपनत्व के कुछ क्षण गुजारे, क्षेत्र की जनता से भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिला। और जनता से 7 मई को कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में मतदान की अपील की.