फाल्तू चक्कर छोड़ो और हाथो-हाथ कर डालो इस प्रजाति के धान की खेती बीमारी भी गायब और पैसे को होने लगेगी बरसात

By Karan Sharma

Published On:

फाल्तू चक्कर छोड़ो और हाथो-हाथ कर डालो इस प्रजाति के धान की खेती बीमारी भी गायब और पैसे को होने लगेगी बरसात

क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसा अनोखा धान होता है जिसकी खेती किसानों की किस्मत बदल सकती है? जी हाँ, वह है काला धान ! इसकी खेती करके ना सिर्फ किसानों को अच्छी आमदनी होती है, बल्कि ये हमारे शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं इस काले धान के बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़िए:- चूल्हे में डालो पेट्रोल बाइक आ रही है गैस पर चलने वाली Bajaj की धांसू बाइक तगड़े फीचर्स में रापचिक माइलेज

क्यों खास है काला धान ?

काला धान अपने अनूठे रंग और पोषण तत्वों के लिए जाना जाता है. सामान्य सफेद धान के मुकाबले इसमें आयरन, जिंक और कई तरह के विटामिन ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं. इतना ही नहीं, कुछ अध्ययनों में ये माना गया है कि काला धान का सेवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी मददगार हो सकता है. इसलिए, इसे सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है.

किसानों के लिए मुनाफे का सौदा

काले धान की मांग भारत ही नहीं विदेशों में भी काफी ज्यादा है. यही कारण है कि इसकी कीमत बाजार में बहुत ज्यादा होती है. आमतौर पर ये 500 से 600 रुपये प्रति किलो तक बिकता है. विदेशों में तो इसकी कीमत और भी ज्यादा हो जाती है. इससे किसानों को कम समय में अच्छी कमाई हो जाती है.

यह भी पढ़िए:- Kia को उधड़ कर रख देगी Renault की चमचमाती Suv बाहुबली इंजन के साथ क्रिमी फीचर्स देखे कीमत

कैसे करें काले धान की खेती?

अगर आप भी काले धान की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये जानना आपके लिए जरूरी है कि इसकी खेती कैसे की जाती है. सबसे पहले इसकी नर्सरी तैयार की जाती है. इसकी खेती मानसून आने से पहले ही कर ली जाती है. इसकी नर्सरी तैयार करने में करीब 1 महीना लगता है, इसके बाद इसे खेतों में रोप दिया जाता है. फिर इसकी देखभाल सफेद चावल की तरह ही की जाती है. लगभग 6 से 7 महीने में इसकी फसल तैयार हो जाती है जिसे आप काट सकते हैं.

तो देर किस बात की? अगर आप एक होनहार किसान हैं और अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो काले चावल की खेती आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.

Leave a comment