क्या आप एक ऐसी फैमिली कार खरीदना चाहते हैं जो कम बजट में आती हो लेकिन स्पेस के मामले में बेजोड़ हो? तो आपके लिए बाजार में एक दमदार विकल्प मौजूद है. दरअसल, बाजार में Renault Triber नाम की एक MPV यानी Multi Purpose Vehicle मौजूद है, जो न सिर्फ स्पेशियस है बल्कि इसमें काफी दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं. ये 7 सीटर कार है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदते हैं तो ये एक profitable deal साबित हो सकती है. ये MPV भारत में काफी पसंद की जाती है. आइए आपको इसकी खासियतों के बारे में बताते हैं.
Renault Triber का इंजन और पावर Triber में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 72 PS और 96 Nm का आउटपुट देने में सक्षम है. ये 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है. ये 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. Triber में 84-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. जिसे तीसरी रो की सीट को फोल्ड करके 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. ये कार पांच मोनोटोन और पांच डुअल टोन रंगों में उपलब्ध है.
यह भी पढ़िए:- दुनिया का सबसे छोटा और सबसे महंगा फल महिलाओ के लिए संजीवनी दिग्गज बीमारियों का करता निपटारा जाने नाम
Renault Triber के फीचर्स Triber में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto कनेक्टिविटी, Apple CarPlay कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-way एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, LED टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, स्टीयरिंग माउंटेड म्यूजिक और फोन कंट्रोल और दूसरी + तीसरी रो के लिए AC वेंट्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कार में चार एयरबैग्स (फ्रंट और साइड), EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.