इस फल की खेती कर किसान महीनों के अंदर कमा सकेंगे मोटा मुनाफा, जानिए इसके खेती के बारे में पूरी जानकारी

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
इस फल की खेती कर किसान महीनों के अंदर कमा सकेंगे मोटा मुनाफा, जानिए इसके खेती के बारे में पूरी जानकारी

क्या आप जानते हैं खेती करके आप अमीर बन सकते हैं? जी हां, आज हम आपको एक ऐसे फल की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मांग साल भर रहती है और यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. जी हां, वह है सीताफल या शरीफा (Sapodilla). अक्सर समाज में खेती को उतनी महत्व नहीं दी जाती जितनी की दी जानी चाहिए. किसान दिन रात खेतों में मेहनत करते हैं. इसीलिए आज हम आपको सीताफल की खेती के बारे में बता रहे हैं जिससे अच्छी कमाई हो सकती है. इसकी खेती के बारे में हम आपको आसान सी बातें बताएंगे साथ ही ये भी बताएंगे कि इससे आप कितनी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – इस काले फसल की खेती बना देगी सेठ धनीराम कमाई ऐसी की एक बार की कमाई में भर जायेगा अकाउंट फूल

सीताफल की उन्नत किस्में और इसकी खेती कैसे की जाती है

सीताफल की खेती करके आप वाकई अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप सीताफल उगाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके कई प्रकार होते हैं जैसे रेवती, झुमकिया, काली पत्ती, पीली पत्ती, ढोला देवानी, बारहमासी और क्रिकेट वाली. इनमें से कुछ किस्मों को ज्यादा उगाया जाता है. सीताफल की खेती करना मुश्किल नहीं है. किसानों का कहना है कि इसकी खेती सर्दियों के मौसम में की जाती है और मैदानी इलाकों, घाटियों और निचली पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा की जाती है. भारत में सीताफल की खेती बड़े पैमाने पर केरल, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात में की जाती है.

यह भी पढ़े – पापा की परियों को लुभाने आया OnePlus तगड़ा 5g स्मार्टफोन, रापचिक फोटू क्वालिटी के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

सीताफल की है जबरदस्त डिमांड, मुनाफा होगा भरपूर

सीताफल की बाजार में बहुत डिमांड रहती है. इसमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन, वसा, फाइबर, मिनरल साल्ट, कैल्शियम और आयरन पाया जाता है. इसका इस्तेमाल खाने के अलावा जैम और जेली बनाने में भी किया जाता है. पहले इसकी कीमत बहुत ज्यादा थी और लोगों को इसके फायदों के बारे में नहीं पता था इसलिए कोई इसे खरीदता नहीं था. लेकिन आजकल डॉक्टर हर बीमारी में इसे खाने की सलाह देते हैं और लोगों को इसके फायदे समझ आ गए हैं. इस वजह से इसकी डिमांड बढ़ गई है. सीताफल की खेती से अच्छी कमाई हो सकती है. एक पेड़ से सालाना लगभग 130 किलो फल मिल जाता है और सीताफल की क्वालिटी के हिसाब से इसे 30 से 40 रुपये प्रति किलो के भाव से बाजार में बेचा जाता है. इससे सालाना किसानों को लाखों का फायदा हो सकता है.

You Might Also Like

Leave a comment