डॉक्टर की दवाई इसके सामने है फ़ैल आजोबा के ज़माने के लोग करते थे इस फल का सेवन करती है पैसो की बारिश जाने नाम

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
डॉक्टर की दवाई इसके सामने है फ़ैल आजोबा के ज़माने के लोग करते थे इस फल का सेवन करती है पैसो की बारिश जाने नाम

क्या आप एक ऐसे फल के बारे में जानते हैं जो खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है साथ ही औषधीय गुणों का खजाना भी? जी हाँ, वह फल है मकोय! आयुर्वेद में सदियों से इस्तेमाल किया जाने वाला ये छोटा फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. आइए जानते हैं इसके फायदों और इसकी खेती के बारे में.

यह भी पढ़िए :- बूढ़े से लेकर बच्चो की पहली पसंद ये चीज लाखो में देती है कमाई डिमांड सुन खेती किये बिना रह नहीं पाओगे

मकोय के फायदे

  • पौष्टिकता का धनी : मकोय विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. ये पोषक तत्व शरीर को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.
  • ज्वरनाशक : बुखार में मकोय का सेवन फायदेमंद माना जाता है.
  • कामला रोग : मकोय का सेवन पीलिया जैसी बीमारी से बचाव में सहायक हो सकता है.
  • मुंह के छालों में राहत : मकोय का रस मुंह के छालों से राहत दिलाने में मदद करता है.
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करे: मकोय का नियमित सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करता है.
  • क बालों को काला करे : ऐसा माना जाता है कि मकोय के बीजों को चेहरे पर लगाने से बाल काले होते हैं.
  • भूख बढ़ाए (Bhukh Badhaye): मकोय भूख बढ़ाने में भी सहायक होता है.

मकोय की खेती

मकोय की खेती करना आसान है. इसकी खेती खेत में गड्ढे तैयार करके की जाती है. साथ ही, इसे मिश्रित खेती (Mixed Farming) के तौर पर भी उगाया जा सकता है. मकोय का पौधा फल देने में थोड़ा समय लेता है, करीब 4 से 5 साल. लेकिन, एक बार फल देने वाला पौधा सालों तक बिना ज्यादा मेहनत के फल देता रहता है. इससे होने वाली अच्छी आमदनी आपको आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती है.

यह भी पढ़िए :- सब्जी बनाने लगते है आती इस मसाले की याद महंगाई की पड़ रही इस पर मार घर मे ही उगा लो क्वालिटी देख घर आएंगे व्यापारी

मकोय की कमाई

अब बात करते हैं कमाई की. बाजार में मकोय की कीमत अच्छी मिलती है और इसकी खेती पर होने वाले खर्च से दोगुना मुनाफा कमाया जा सकता है. इसके औषधीय गुणों की वजह से इसकी मांग भी अच्छी रहती है. माना जाता है कि इसकी खेती से आप हर महीने 80 से 90 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

हालांकि, किसी भी फल या सब्जी की खेती से होने वाली आमदनी बाजार भाव और उपज पर निर्भर करती है. फिर भी, मकोय की खेती एक अच्छा विकल्प हो सकती है, खासकर उन किसानों के लिए जो कुछ अलग करना चाहते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment