Mango Cultivation:सारी गर्मी में भी खाकर खत्म नही कर पाओगे एक पेड़ के आम इस जुगाड से पेड़ हो जायेगा लदालद

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

Mango Cultivation:गर्मियों में तेज धूप से पेड़-पौधे सूख जाते हैं, कभी फल नहीं लग पाते और अच्छी पैदावार नहीं दे पाते हैं. ये समस्या खासकर गर्मियों में आम के पेड़ों के साथ भी रहती है. आज के इस लेख में हम उन किसानों के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे, जिनसे वे अपने आम के पेड़ों को गर्मी से बचा सकें. इससे पेड़ों में अच्छी तादाद में आम लगेंगे और फल भी खराब नहीं होंगे.

यह भी पढ़े:भर गर्मी में भी हरे हरे कंच रहेंगे सब्जी के पेड़ घर में फोकट में मिलती है यह चीज डाले आप भी

आम के पेड़ों की देखभाल कैसे करें?

गर्मियों में आम के पेड़ों की खास देखभाल बहुत जरूरी है. सबसे पहले तो इसकी जड़ों और टहनियों को बचाना होता है. इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में पानी भरकर इसकी जड़ों पर समय-समय पर हल्का सा छिड़काव करें. गर्मी में जड़ें सूख जाती हैं, जिससे पौधे को पूरा पोषण नहीं मिल पाता और फल नहीं लग पाते. अगर आप स्प्रे बॉटल से पौधों की जड़ों में हल्का सा पानी छिड़केंगे, तो फल अच्छे लगेंगे. आप चाहें तो पेड़ों पर तिरपाल या कपड़ा भी बांध सकते हैं ताकि उन्हें सीधी धूप न लगे और पेड़ सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़े:चाहते हो लाखों रूपये कमाने तो कीजिये इस फसल की खेती, महीने के आएंगे 1 लाख से भी ज्यादा पैसा, जाने इस फसल का नाम

अपनाएं ये शानदार जुगाड़!

गर्मियों में आम के पेड़ों को बचाने के लिए आप “बैगिंग” का जुगाड़ अपना सकते हैं. हर आम के लिए छोटे-छोटे सूती थैली बनाकर उन्हें आमों पर चढ़ा दें. इससे आपके आम तेज धूप से बच जाएंगे और अपने आप ही अच्छे से बढ़ने लगेंगे. साथ ही, पेड़ों को भी तेज धूप से नुकसान नहीं होगा. इससे अच्छी पैदावार होगी, आम खराब नहीं होंगे और आपको भरपूर फल मिलेंगे. इससे आपकी आमदनी भी अच्छी हो जाएगी और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा!

You Might Also Like

Leave a comment