भारतीय बाजार में मारुति की ओर से आने वाली Maruti Alto 800 कंपनी की सबसे किफायती सेगमेंट फोर व्हीलर है. जिसकी कीमत आज ऑन रोड लगभग 5 लाख रुपये के आसपास है. लेकिन, अगर आप चाहें तो इसकी बिल्कुल शानदार कंडीशन में सेकेंड हैंड फोर व्हीलर सिर्फ 2.70 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
दोस्तों, आपको बता दें कि ये असल में एक सेकेंड हैंड फोर व्हीलर है, जिसे बहुत कम चल चुकी और बिल्कुल शानदार कंडीशन में पहला मालिक बहुत ही कम दाम में बेच रहा है. जिसकी कीमत सिर्फ 2.70 लाख रुपये रखी गई है. कम बजट वाले व्यक्ति के लिए ये एक अच्छा मौका है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
यह भी पढ़िए :- 6 लाख में Punch से लाख गुणा बेहतर है ये धांसू SUV, जहरीले लुक के साथ एडवांस फीचर्स देखे कीमत
Maruti Alto 800 की कंडीशन (Condition of Maruti Alto 800)
गाड़ी की कंडीशन की बात करें तो ये भले ही एक सेकेंड हैंड फोर व्हीलर है. लेकिन इसकी कीमत के अनुसार इस फोर व्हीलर की कंडीशन काफी बेहतरीन है. इसमें आपको एक भी खरोंच नहीं दिखेगी और फोर व्हीलर पूरी तरह से ओरिजनल और बिना किसी परेशानी के बेची जा रही है.
Maruti Alto 800 की इंजन डिटेल्स (Engine Details of Maruti Alto 800)
अब बात करें इंजन की, तो Maruti Alto 800 में 796 सीसी का थ्री-सिलेंडर दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये दमदार इंजन 47.33 Bhp की अधिकतम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. माइलेज के मामले में ये आसानी से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
Maruti Alto 800 की कीमत (Price of Maruti Alto 800)
आज के समय अगर आप भारतीय बाजार से एक नई Maruti Alto खरीदने जाते हैं, तो आपको इसके लिए लगभग 5 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन आप शोरूम जैसी कंडीशन में सेकेंड हैंड Maruti Alto सिर्फ 2.70 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में भी बताते हैं.
यह भी पढ़िए :- Creta का काम तमाम कर देगी Toyota की चार्मिंग SUV प्रीमियम लुक के साथ दमदार इंजन देखे कातिल फीचर्स
सिर्फ 2.70 लाख रुपये में Maruti Alto 800 (Maruti Alto 800 for Just Rs 2.70 Lakh)
दोस्तों, दरअसल ये 2016 मॉडल की Maruti Alto की एक सेकेंड हैंड फोर व्हीलर है, जो केवल 22000 किलोमीटर ही चल चुकी है. गाड़ी के चारों टायरों की कंडीशन 80% तक बेहतरीन है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये बिहार नंबर रजिस्टर्ड है और इसे पटना शहर में आनंद ऑटोमोबाइल डीलरशिप पर सिर्फ 2.70 लाख रुपये में बेचा जा रहा है.