परिवार के साथ घूमने का सपना हर किसी का होता है और इसके लिए ज्यादातर लोग एमपीवी खरीदने की सोचते हैं. बजट भी बनाते हैं लेकिन ज्यादातर एमपीवी की कीमतें मिडिल क्लास फैमिली के बजट में नहीं आतीं. ऊपर से माइलेज भी कम और मेंटेनेंस भी ज्यादा. इस वजह से ज्यादातर एमपीवी या यूं कहें 7 सीटर गाड़ियां सिर्फ अपर मिडिल क्लास के लोगों के लिए ही रह जाती हैं.
यह भी पढ़िए:- विटामिन का बैंक है दुनिया का पचरंगी फल लोहा बना देता है शरीर की 206 हड्डियां जाने फायदे और नाम
लेकिन देश में एक ऐसी 7 सीटर कार भी है जो आपको कम कीमत में साथ ही शानदार माइलेज के साथ मिलती है. ये कार आपको बजट कार की कीमत में मिल जाएगी. खास बात ये है कि इस कार का मेंटेनेंस इतना कम है कि आप इसकी तुलना बाइक के मेंटेनेंस से कर सकते हैं. अब सबसे बड़ी बात ये है कि ये फैमिली कार होने के साथ साथ आपके बिजनेस में भी काम आने वाली साबित होगी.
इतने सारे फीचर्स वाली ये कार बनाने वाली कंपनी भी उतनी ही खास है. ये कार देश की सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी बनाती है. यानि कम कीमत, कम मेंटेनेंस, ज्यादा माइलेज और पूरी भरोसा.
यह भी पढ़िए:- Kia को उधड़ कर रख देगी Renault की चमचमाती Suv बाहुबली इंजन के साथ क्रिमी फीचर्स देखे कीमत
जी हां, हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Eeco की. Eco, मारुति के पोर्टफोलियो में एक ऐसी कार है जो कॉमर्शियल और प्राइवेट दोनों यूज के लिए काफी बिकती है. आपको इस कार में जरूरी सभी फीचर्स भी मिल जाते हैं. Eco को मारुति की कभी की टॉप सेलिंग कार रही Omni के बंद होने के बाद लाया गया था और तब से ये कार लगातार अपनी एक अलग जगह बनाती आ रही है.