क्या आप भी मिर्च के शौकीन हैं? क्या आप भी बाजार से मिर्च लाने से परेशान हैं? अगर हां तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप घर पर ही किलो के हिसाब से मिर्च का उत्पादन कर सकते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा, सिर्फ 50 ग्राम बीज से आप 5 किलो मिर्च प्राप्त कर सकते हैं।
आजकल मिर्च का इस्तेमाल हर घर में होता है। बिना मिर्च का खाना अधूरा सा लगता है। जैसे नमक के बिना खाना बेस्वाद होता है, वैसे ही मिर्च के बिना भी खाना अधूरा होता है। रोजाना हमें मिर्च की जरूरत पड़ती है। तो क्यों न घर पर ही मिर्च का पौधा लगाया जाए ताकि बाजार जाने की झंझट खत्म हो और हमें किलो के हिसाब से मिर्च मिलती रहे। आज हम आपको ऐसा ही एक जबरदस्त तरीका बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको कभी भी बाजार से मिर्च लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही आप इस मिर्च को पड़ोसियों को भी बांट सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे करें ये उपाय।
ये फ्री चीज करेगी आपके पौधे को फूलदार
- सबसे पहले आपको मिर्च के बीज मिट्टी में डालने हैं, उस पर थोड़ी सी मिट्टी डालकर पानी का स्प्रे करना है।
- इससे आपको एक पौधा मिल जाएगा, इसके बाद आपको पौधे की बंगी कटिंग करनी है।
- इससे इसमें बहुत सारी ब्रांचें आ जाएंगी।
- हमें इसमें पानी डालना है लेकिन ध्यान रहे कि इस पौधे में पानी जमा न हो।
- अब ज्यादा मिर्च पाने के लिए हमें खाद बनानी होगी, इसके लिए हमें 250ML पानी और छाछ लेनी है, इसे मिलाकर पौधे के पत्तों पर स्प्रे करना है। ये स्प्रे आपको शाम को करना है।
- दिन में बिल्कुल न करें क्योंकि ये पौधों को खराब कर सकता है।
- ये आपको हफ्ते में 4 बार करना है।
मिट्टी में आपको खाद डालनी है जिसे हम घर पर तैयार कर सकते हैं, इसके लिए हमें सरसों के खली को 30 ग्राम छाछ में 3 दिन तक मिलाना है, उसके बाद आपको इसे पौधे में डालना है, जिससे आपका पौधा मिर्च से लद जाएगा।
किसानी से गेहूं और धान की खेती छोड़ शुरू करें इस पेड़ की खेती, दिलाएगा तिगुने से भी ज्यादा मुनाफा
वीडियो देखें
- इन बातों का ध्यान रखें
- मिर्च के पौधे को हमेशा धूप में लगाएं।
- जब पौधा एक इंच लंबा हो जाए तो उसका टॉप काट दें।
- पौधे पर कभी भी सूखे पत्ते न बढ़ने दें। समय-समय पर पौधे को खाद जरूर दें।