Tata को गेम देकर मार्केट में अपना माहौल सेट करने आयी Mahindra की लग्जरी SUV कम कीमत में भक्कम माइलेज

By Yashna Kumari

Published On:

Tata को गेम देकर मार्केट में अपना माहौल सेट करने आयी Mahindra की लग्जरी SUV कम कीमत में भक्कम माइलेज

महिंद्रा की धांसू कार XUV700 को लेकर इन दिनों बाजार में काफी धूम है. हाल ही में लॉन्च हुई इस SUV गाड़ी में कई शानदार फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है.

यह भी पढ़िए :- जवानो की राइडिंग को शानदार बनाएगा Yamaha का ये डैशिंग स्टाइल वाला स्कूटर, फीचर्स भी बंबाट देखे कीमत

Mahindra XUV 700 दमदार फीचर्स

XUV700 के नए वेरिएंट में आपको स्काईरूफ, 26.03 सेंटीमीटर का हाई डेफिनिशन इंफोटेनमेंट सिस्टम, उतना ही बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इनबिल्ट नेविगेशन के साथ नATIVE मैप्स, एड्रीनोक्स, एलेक्सा से जुड़े 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, पुश बटन स्टार्ट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एड्रीनोक्स कनेक्ट का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन, छह स्पीकर्स, तीसरी रो में AC, आर्मरेस्ट और कप होल्डर वाली दूसरी रो की सीटें और 60:40 के अनुपात में एक टच में टम्बल हो जाने वाली दूसरी रो जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

Mahindra XUV 700 इंजन और माइलेज

अगर आप इंजन और माइलेज की बात कर रहे हैं, तो XUV700 में आपको 1999 सीसी और 2198 सीसी का इंजन ऑप्शन मिलेगा. साथ ही ये कार 1 लीटर पेट्रोल में 15 से 16 किलोमीटर तक का माइलेज भी दे सकती है.

यह भी पढ़िए :- लीप वर्ष में मिलने वाला ये फल सैकड़ो बीमारियों का करता है नाश बुढ़ापे में स्पीड से फूटती है जवानी जाने फायदे और नाम

Mahindra XUV 700 कीमत

भारतीय बाजार में XUV700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.99 लाख रुपये तक बताई जा रही है.

Leave a comment