दवाई की दुकान खोलकर बैठा है ये धरती का अद्भुत पेड़ बस समझने की है जरुरत बीमारी को समझता चींटी की भांति जानें नाम

By Ankush Barskar

Published On:

दवाई की दुकान खोलकर बैठा है ये धरती का अद्भुत पेड़ बस समझने की है जरुरत बीमारी को समझता चींटी की भांति जानें नाम

हमारे देश में सदियों से पेड़-पौधों से बनी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इनके जरिए कई बड़ी बीमारियों का इलाज भी होता रहा है. लेकिन आजकल हर छोटी-मोटी बीमारी के लिए लोग दवाइयां खा लेते हैं, जिनके कई बार साइडइफेक्ट भी होते हैं. ऐसे में अगर आप अपने आसपास के पेड़-पौधों से घरेलू नुस्खे अपनाएं तो छोटी-मोटी बीमारियों को आसानी से ठीक कर सकते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं उस पेड़ के बारे में जिसे औषधीय भंडार कहा जाता है.

यह भी पढ़िए :- मटन से ज्यादा बलशाली धरती का बेशुमार फल बुढ़ापे की खटिया खड़ी कर जवानी को करेगा आमंत्रित चेहरे पर दिखेगी स्मार्टनेस

पलाश: चार रोगों का एक इलाज

इस पेड़ का नाम है पलाश. ये पेड़ कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होता है. इसकी फूल, पत्तियां और बीज, सभी हिस्से उपयोगी होते हैं. यानी पूरा पेड़ किसी ना किसी रूप में इलाज के काम आता है. ये दस्त, लीवर की समस्या, त्वचा संबंधी रोग, नाक से खून आना, मोटापा, एक्जिमा जैसी बीमारियों को दूर करने में कारगर है. तो आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका.

फूल, पत्तियां और बीजों से मिलता है लाभ

पलाश के पौधे को इस्तेमाल करने के बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि अगर त्वचा संबंधी रोग जैसे एक्जिमा या रैशेज की समस्या है तो इसके बीजों को पीसकर चूर्ण बनाकर खा सकते हैं. इससे फायदा होगा. इसके फूल लाल रंग के होते हैं. गर्मियों में शरीर में पानी की कमी हो जाए तो इन फूलों को 1 घंटे पानी में भिगोकर उसका पानी पीने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है और मिनरल्स का संतुलन बना रहता है. यानी जल्दी ही आराम मिल जाता है.

अगर दस्त की समस्या हो तो भी इसके फूल काम आते हैं. इतना ही नहीं, जैसा कि पहले बताया गया है, नाक से खून आने की परेशानी हो तो इसके लगभग छह-सात पत्तियों को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट शहद के साथ पीने से नाक से खून आने की समस्या में भी राहत मिलती है. इस तरह इसका इस्तेमाल कई बीमारियों में आसानी से किया जा सकता है. इसकी खास बात ये है कि इसे घर में भी आसानी से लगाया जा सकता है. ये दिखने में भी काफी सुंदर होता है.

Leave a comment