Pandhurna News : जागरूकता अभियान के तहत जन हित में दिया संदेश अवैध रूप से रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही

By Yashna Kumari

Published On:

गुड्डू कावले पांढुरना:- शुक्रवार की दोपहर शहर के रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर एव रेलवे निरीक्षक आमला के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक वीरेश उपाध्याय और प्रधान आरक्षक अमित कुमार गोहें, आरक्षक भैयालाल यादव ने शहर रेलवे स्टेशन के अलावा आसपास के क्षेत्र में एमआरओ के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया।

Pandhurna News : प्रत्येक माह की एक तारीख को शहर के प्रबुद्ध जनों की प्रमुख उपस्थिति में दो मिनट राष्ट्रगान गायन का किया समापन

रेलवे स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को अनाधिकृत रूप से रेलवे पटरी पार न करने एफओबी का उपयोग करने और बिना अधिकार पत्र के रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर अनाधिकृत रूप से न घूमने के संबंध में समझाइश दी गई साथ ही बिना अधिकार पत्र के रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर अनाधिकृत रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने की जानकारी दी। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment