Pandhurna: वार्ड पार्षद प्रदीप के ज्ञापन सौंपते ही सीएमओ ने त्वरित दिए निर्देश वार्ड वासियों में खुशी की लहर कहा पार्षद और सीएमओ का धन्यवाद

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: वार्ड पार्षद प्रदीप के ज्ञापन सौंपते ही सीएमओ ने त्वरित दिए निर्देश वार्ड वासियों में खुशी की लहर कहा पार्षद और सीएमओ का धन्यवाद

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- शहर के गणेश वार्ड,शारदा मार्केट स्थित छोटी पुलिया के आस-पास छोटी चंद्रभागा नदी के किनारे पर्याप्त रैलिंग लगाने वार्ड के कर्मठ पार्षद प्रदीप कामदार ने बुधवार की सुबह मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितिन बिजवे को छोटी पुलिया के आस-पास छोटी चंद्रभागा नदी के किनारे पर्याप्त रैलिंग लगाने के निवेदन का ज्ञापन सौपा था.

यह भी पढ़िए:- विटामिन का बैंक है दुनिया का पचरंगी फल लोहा बना देता है शरीर की 206 हड्डियां जाने फायदे और नाम

इस ज्ञापन पर जनहित में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितिन बिजवे ने त्वरित सबंधित शाखा प्रभारी को कार्य की जिमेदारी सौपी और तत्काल कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।हालाकि वार्ड पार्षद प्रदीप ने बताया पुलिया के आजू बाजू का क्षेत्र आयें दिन हादसों भरा होता था।वार्ड वासियों और राहगीरों को पुलिया से जाने आने में भय की स्थिति बनी हुई थी। पूर्व मे भी रैलिंग लगाने के लिए आवेदन दिये गये थे परंतु कोई कार्य नहीं होना बताया गया.

यह भी पढ़िए:- Kia को उधड़ कर रख देगी Renault की चमचमाती Suv बाहुबली इंजन के साथ क्रिमी फीचर्स देखे कीमत

हालाकि वर्तमान में बारिश प्रांरभ हो चुकी है नदी में बाढ की स्थिती निर्मित होती ऐसी कुछ परिस्थिती में अधिक हादसे होने की प्रबल संभावनाये बनी रहने की बात पर यह विषय पर जनहित को दृष्टिगत रखते हुए रैलिंग लगाने का कार्य किया गया। त्वरित निर्णय लेकर कार्य पूर्ण करने वार्ड वासियों ने पार्षदऔर सीएमओ का धन्यवाद। अदा किया है।

Leave a comment