Pandhurna: ग्राम पीपलपानी में एक माह से बंद पड़े ट्रांसफार्मर बदलने जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने लगाई गुहार

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
Pandhurna: ग्राम पीपलपानी में एक माह से बंद पड़े ट्रांसफार्मर बदलने जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- सोमवार को नपा पार्षद दुर्गेश उईके के साथ ग्राम पीपलपानी के दर्जनों किसान जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बिजली विभाग के कार्यप्रणाली पर सैकड़ों सवाल खड़े करते हुवे ग्राम में एक महा से बंद पड़े ट्रांसफार्मर बदलने की जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। और बताया कि लघु कृषक तथा अनुसूचित जनजाति के किसान के सारे काम बंद पड़े है। ग्रामीण क्षेत्र में माधवराव डफरे, भगसिंग रब्यु मरकाम तथा रामचंद्रा आहाके के यहा के सभी ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुये है।

यह भी पढ़िए :- Harda: अल्प वर्षा होने के कारण खेतों में नहीं हुआ पानी का संग्रह फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए घरों से ले जा रहे हैं पानी

और कमलावती बाई के खेत के डिपी के पास से हमेशा बिजली विभाग वाले बिजली काट देते है। साथ ही यह तीनो ट्रांसफार्मर बंद कर देते हैं। ग्रामीणों द्वारा बीजली विभाग में कई बार आवेदन प्रस्तुत किये है। परन्तु आज दिनांक तक कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्राम की बिजली बंद होने से खेती किसानी के अलावा लघु कार्यों पर बुरा असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़िए :- अपने खेत की मेड पर पत्थर नहीं लगाए ये दुगुनी कमाई वाले पेड़ आपकी उम्मीद से ज्यादा होने लगेगी कमाई जाने कैसे

जिसकी वजह किसान आर्थिक और मानसिक परेशान हो रहा। वर्तमान में कृषि की फसलों जैसे गोबी, टमाटर, भेंडी, भदे, सांबार की फैसले लगी है। साथ ही किसानों के खेत में पशुओं को पानी पिने के लिये कोई ऐसी सुविधा नही है जिसकी वजह किसान चिंतित और परेशानी है। किसानों के खेत की बीजली बंद होने से फसल सुख रही है। पशुओं मजदूरों को पानी पिने को नहीं मिल रहा है।किसानों ने क्षेत्र में बंद पड़े ट्रांसफार्मर को तत्काल शुरू करने की मांग की है।

You Might Also Like

Leave a comment