आज हम आपको एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो कम लागत में खेती करके लाखों रुपये कमा रहे हैं. जी हां, खेती करना भी मुनाफे का धंधा हो सकता है! ये कहानी बिहार के सोनपुर इलाके के रहने वाले उमेश शर्मा जी की है. उमेश जी पपीता की खेती करके काफी कमाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़िए :- किसान के घर की लक्ष्मी बन जाएगी ये शेळी सुबह-शाम काम दिन भर रखेगी फ्री बना देगी कम समय में धनवान
पपीता की खेती के बारे में जानकारी जुटाकर और कम मेहनत में ज्यादा कमाई करने का तरीका सीखकर उमेश जी ने खेती के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है. आइए जानते हैं उन्होंने पपीता की खेती के बारे में जानकारी कहां से हासिल की और कौनसी किस्म की खेती करके उन्हें इतना मुनाफा हो रहा है.
पपीता की खेती में मुनाफा
उमेश जी बताते हैं कि पपीता की डिमांड साल भर बाजार में रहती है. जिस वजह से उन्हें ग्राहकों की कमी नहीं रहती. पपीता आसानी से 15 से 20 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक जाता है. वहीं, पपीता की खेती का खर्च भी कम आता है. उमेश जी कृषि विज्ञान केंद्र से 10 रुपये में एक पौधा लेते हैं. वो बताते हैं कि एक एकड़ में पपीता की खेती करके सालाना 5 से 6 लाख रुपये की कमाई हो जाती है.
उमेश जी एक बार पौधा लगाते हैं और दो साल तक उससे पपीता बेचते हैं. यानी दो साल में उनकी कमाई करीब 12 लाख रुपये तक हो जाती है.
कैसे मिली पपीता की खेती की जानकारी?
किसानों को किसी भी नई फसल की खेती करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. उमेश जी बताते हैं कि पहले वो धान और गेहूं जैसी फसलें उगाते थे. लेकिन पिछले 4 सालों से वो पपीता की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके गांव में ही कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा 10 दिनों का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था.
उस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद उन्हें पपीता की खेती के बारे में पूरी जानकारी मिली और उन्हें लगा कि वो इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसी वजह से उन्होंने पपीता की खेती शुरू कर दी.
यह भी पढ़िए :- पुरखो की विरासत बेचकर नहीं खाना पड़ेगा क्युकी ये अनोखा फल भर देगा आपकी तिजोरी फायदे बम कमाई भी दन्न
रेड लेडी किस्म से ज्यादा पैदावार
बाजार में आपको पपीता की कई किस्में मिल जाएंगी. लेकिन उमेश जी ने रेड लेडी किस्म का पपीता लगाया है और उन्हें इससे अच्छी आमदनी हो रही है. दरअसल, रेड लेडी किस्म का पपीता ज्यादा पैदावार देता है और इसका वजन भी अच्छा होता है. रेड लेडी का पपीता एक से डेढ़ किलो तक का होता है. साथ ही इसका रंग भी काफी आकर्षक होता है जो ग्राहकों को अपनी ओर खींचता है. इस वजह से किसानों को भी बाजार में इसका अच्छा दाम मिल जाता है.