ये फल किसी भी आग को कुछ सेकंड में ही मिटा देता है जो की आपको गर्मियों में होने वाली परेशानी का समाधान मिल गया है और ये फल का जूस बना के पिने से पेट की कोई भी जलन मिट जाती है इस फल में पाया जाता है विटामिन और खनिज, जैसे विटामिन A, विटामिन C, कैल्शियम, पोटेशियम, राइबोफ्लेविन, फाइबर और B6, B12 और B1 होते हैं जो की हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। हम बात कर रहे है बेलपत्थर फल की।
बुढ़ापे में भी झलकेगी आपकी जवानी जितना हो सके खाए इस फल को, जानिए इस अनोखे फल के भरपूर पोषक तत्व
कैसे की जाती इस फल की खेती
बेलपत्थर की खेती करने के लिए आपको इस बेलपत्थर पूरी जानकारी होना जरुरी है और बेलपत्थर की खेती के अच्छे उत्पादन के लिए एक साल पुराने पौधे को 11 कि. ग्रा. गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट और रासायनिक उर्वरक में 600 ग्राम नाइट्रोजन 200 ग्राम फास्फोरस, 600 ग्राम पोटाश प्रति वर्ष प्रति वृक्ष डालनी चाहिए। खाद एवं उर्वरकों को पूरी मात्रा जून-जुलाई माह में डालनी चाहिए। पौधे को लगाने के बाद 4 से 5 साल में फल आना शुरू हो जाते है।
कितनी होगी आमदनी
अगर आप भी इस फल की खेती खेती करते है तो आपको भी लाखों में होगा मुनाफा और आप भी बन सकते है लाखों के मालिक अगर इस एक एकड़ में भी इस फल की खेती कर सकते है एक एकड़ में कम से कम 100 से 150 पौधे लगते है और बाकि आप हिसाब लगा सकते है कितना होगा मुनाफा।