आजकल हर कोई खेती में नई तकनीक अपना रहा है और लोगों का रुझान खेती की तरफ बढ़ रहा है. खेती के बाद पशुपालन की तरफ भी लोग तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में बकरी पालन भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. बकरी पालन करके आप आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं. आइए जानते हैं बकरियों की कुछ नस्लों के बारे में.
यह भी पढ़िए :- संसार का विचारात्मक फल सेवन के थोड़े दिन में उड़कर आती है जवानी बुढ़ापे की बढाती है टेंशन जाने इसका नाम
छत पर भी हो सकता है बकरी पालन
बकरी पालन सिर्फ खेतों तक ही सीमित नहीं है. घर की छत पर भी आप आसानी से बकरी पालन कर सकते हैं. इसके लिए तोतापुरी और सिरोही नस्ल की बकरियां ज्यादा उपयुक्त मानी जाती हैं.
तोतापुरी और सिरोही नस्ल की जानकारी
इन दोनों नस्लों की बकरियों का पालन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. सबसे महत्वपूर्ण है इनके रहने का स्थान. इन बकरियों को ऐसी जगह पर रखें जहां नमी न हो. नमी की वजह से इनको निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही इनको खाने में मिनरल मिक्सचर, अनाज और हरा चारा देना चाहिए. साथ ही इनके रहने के स्थान और खाने को बदलते रहना चाहिए. इनके रहने के स्थान को दिन में चार से पांच बार साफ करना भी जरूरी होता है.
यह भी पढ़िए :- भारत की कोने-कोने में फेमस ये चीज, इसके बिना सब्जी का स्वाद अधूरा करती बीमारियों की हवा टाइट जाने इस स्वादिष्ट चीज का नाम
मुनाफे वाली नस्लें हैं तोतापुरी और सिरोही
इन नस्लों की बकरी पालन से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. तोतापुरी नस्ल की तीन महीने की बकरी की कीमत करीब 48,000 रुपए होती है और डेढ़ साल बाद इसकी कीमत 1 लाख रुपए से भी ज्यादा हो जाती है. वहीं, सिरोही नस्ल की असली नस्ल की पांच महीने की बकरी 40,000 रुपए तक मिल जाती है. इसके वजन के हिसाब से इसकी कीमत एक लाख रुपए या उससे ज्यादा हो सकती है. तो यह थी तोतापुरी और सिरोही नस्ल की बकरियों से जुड़ी कुछ जानकारी.