वॉटर पार्क में अचानक पानी में तैरती दिखी घिनौनी चीज तुरंत भाग पड़े लोग देखे क्या थी वो चीज गर्मी का मौसम आते ही लोगों की भीड़ सीधे वाटर पार्क की तरफ दौड़ पड़ती है. जहां पूरे गर्मी मौसम में जमकर मस्ती की जा सकती है. पानी में तरह-तरह की सवारी और मौज-मस्ती के अलावा बारिश के पानी के अलावा कई तरह की वाटर एक्टिविटीज भी की जाती हैं. इस साल गर्मी जिस तरह से अपना तेवर दिखा रही है, उसको देखते हुए वाटर पार्क में लोगों की भीड़ और भी ज्यादा बढ़ गई है.
डूबते जहाज से मिले 106 साल पुराने 10 रुपये के नोट! नीलामी में आप कमा सकते है करोडो में
आजकल भारत के ज्यादातर शहरों में वाटर पार्क खुल रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर बिलासपुर के एक वाटर पार्क का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में पार्क के स्विमिंग पूल के पानी में ऐसी चीज तैरती हुई दिखाई दी, जिसे देखकर आप शायद अपने वाटर पार्क जाने का प्लान रद्द कर दें. लोग इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.
वीडियो को बिलासपुर के बबल आइलैंड का बताया जा रहा है. वीडियो में कई लोग पार्क की पूल में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इसी दौरान कैमरे का फोकस पानी में तैर रही एक चीज पर जाता है. यह देखकर आप चौंक जाएंगे – पूल के पानी में एक पॉटी तैर रही थी. जी हां, किसी ने पानी में गंदगी कर दी थी. यह दृश्य देखकर लोगों को काफी घिन आई. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि उस वक्त लोग इसी पानी में डुबकी लगाते हुए नाच भी रहे थे.
Creta का काम तमाम कर देंगी Maruti की मॉडर्न लुक कार कड़क माइलेज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे बेमिसाल
लोगों की कैसी थी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर शेयर होते ही ये वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने इस पर जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने अपने दोस्तों को इस वीडियो में टैग कर वाटर पार्क की हकीकत दिखाई. कई लोगों ने लिखा कि इसी वजह से उन्हें वाटर पार्क जाना पसंद नहीं है. आपको बता दें कि पिछले साल कराए गए एक सर्वे में ज्यादातर वाटर पार्क मालिकों ने ये माना था कि सुबह के मुकाबले शाम को उनके पूल में पानी की मात्रा बढ़ जाती है. यानी कि पूल में मस्ती करते वक्त लोग शौचालय भी जाने का काम निपटा लेते हैं. लेकिन अब ये पॉटी वाला मामला तो सबको चौंका देने वाला है.