सिंगल हड्डी डबल पावर बना देगा ये कंद 65 की उम्र में दुगुनी होगी मर्दाना ताकत जान ले फायदे

By Ankush Barskar

Published On:

सिंगल हड्डी डबल पावर बना देगा ये कंद 65 की उम्र में दुगुनी होगी मर्दाना ताकत जान ले फायदे

क्या आप जानते हैं एक ऐसा कंद (Tuber) जिसका सेवन साल में सिर्फ एक बार होता है? ये है ड्रैगन स्टॉक शकरकंद (Dragon Stalk Sweet Potato). ये कम ही लोगों को पता होता है लेकिन इसके फायदे कमाल के हैं. आइए जानें इस सब्जी के बारे में विस्तार से.

किसान भाइयो को इस लाल हीरे की खेती बना देंगी लखपति कम खर्चे में डबल मुनाफा देखे डिटेल

ड्रैगन स्टॉक शकरकंद के फायदे (Benefits of Dragon Stalk Sweet Potato)

अक्सर हम मीठी शकरकंद का सेवन करते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. वहीं ड्रैगन स्टॉक शकरकंद पोषक तत्वों का खजाना है. माना जाता है कि इसके सेवन से शरीर की कोशिकाओं का पुनर्निर्माण होता है और फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को भी कम करता है. साथ ही, इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर में कोलेजन बनाने में मदद करता है. कोलेजन त्वचा की लोच बनाए रखने में असरदार होता है. कुल मिलाकर ये सब्जी सेहत के लिए कई तरह से लाभदायक है.

इसकी खेती कैसे की जाती है? (Cultivation Method)

जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी फल या सब्जी की खेती बीज या पौधों से की जाती है. वैसे ही ड्रैगन स्टॉक शकरकंद की खेती भी बीजों से की जाती है. सबसे पहले खेत में बीजों को तैयार करके बोया जाता है. इस सब्जी को उगने में लगभग 1 साल का समय लगता है.

किसान दादा की होगी बल्ले-बल्ले, एक बार कर ली इस जंगली फल की खेती तो कर देगी पैसो की बारिश

इसकी खेती से कितनी कमाई हो सकती है? (Income Potential)

अगर आप इस सब्जी की कमाई के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि बाजार में इसकी कीमत 1 हजार रुपये किलो के करीब है. अगर इसकी खेती की जाए तो अच्छी कमाई हो सकती है. इसकी खेती आप एक से दो एकड़ में भी कर सकते हैं. एक एकड़ में इसकी खेती से 70 से 80 हजार रुपये तक की कमाई हो जाती है.

ध्यान दें: ये लेख केवल जानकारी के लिए है. इस सब्जी के औषधीय गुणों पर और शोध की जरूरत है.

Leave a comment