खेत की मेड़ पर लगे ये 5 पौधे रोडपती से उठाकर बना देंगे करोड़पति बस करना होगा इतना काम जाने कैसे

By Yashna Kumari

Published On:

खेत की मेड़ पर लगे ये 5 पौधे रोडपती से उठाकर बना देंगे करोड़पति बस करना होगा इतना काम जाने कैसे

खेतों में सिर्फ फसलें ही नहीं उगाई जा सकतीं, बल्कि कुछ ऐसे पेड़ भी लगाए जा सकते हैं जिनसे अच्छी कमाई हो सकती है. आज हम आपको ऐसे ही 5 पेड़ों के बारे में बताएंगे जिन्हें बाजार में काफी मांग है और जिनकी अच्छी कीमत मिलती है.

यह भी पढ़िए:- दुनिया का सबसे छोटा और सबसे महंगा फल महिलाओ के लिए संजीवनी दिग्गज बीमारियों का करता निपटारा जाने नाम

इन 5 पेड़ों से बनें अमीर

  1. चंदन (Sandalwood): चंदन की खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. सरकार भी चंदन की खेती करने वाले किसानों की मदद करती है. एक चंदन के पेड़ से लगभग 15 से 20 किलो लकड़ी निकलती है. जिसे बेचकर किसान अमीर बन सकते हैं. बता दें कि चंदन की कीमत करीब 27000 से 30000 रुपये प्रति किलो तक होती है.
  2. सागौन (Teak): सागौन का पेड़ भी किसानों को मालामाल बनाने में मदद कर सकता है. एक एकड़ में सागौन की खेती करने से किसान करीब एक करोड़ रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. लेकिन सागौन का पेड़ तैयार होने में 12 साल का समय लग जाता है. वहीं इसकी लकड़ी की कीमत 25 हजार से 30 हजार रुपये प्रति किलो तक आसानी से मिल जाती है.
  3. सफेद शीशम (White Cedar): सफेद शीशम के पेड़ को यूकेलिप्टस (Eucalyptus) के नाम से भी जाना जाता है. इसका पेड़ 8 से 10 साल में तैयार हो जाता है. जिसके बाद किसान इससे 10 से 12 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. वहीं इसकी लकड़ी की कीमत 6 से 8 रुपये प्रति किलो तक चलती है.
  4. महोगनी (Mahogany): महोगनी की खेती करके भी किसान अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. इसके पेड़ भी 12 साल में तैयार हो जाते हैं. इसकी लकड़ी की बाजार में काफी डिमांड रहती है. किसान इसके पौधे, छाल और लकड़ी बेचकर कमाई कर सकते हैं. अब अगर इसकी लकड़ी की कीमत की बात करें तो यह 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये प्रति किलो तक जाती है. इसकी पत्तियों की भी दवा बनाने में मांग रहती है. इसका लकड़ी का फर्नीचर और इसके बीजों को भी अच्छी कीमत मिल जाती है.

यह भी पढ़िए:- दुनिया की सबसे महँगी शादी! पिता ने अपनी बेटे की शादी में कर दिए 6600 करोड़ रूपये खर्च कपड़ो की कीमत सुनते ही उड़ जायेगे होश

गम्हार (Gamhar): गम्हार के पेड़ को खेमर (Khemar) के नाम से भी जाना जाता है. इसकी खेती करके भी किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक एकड़ में इसकी 500 पौधे लगाए जा सकते हैं. इसकी लकड़ी जितनी अच्छी होगी, किसान उतना ही ज्यादा कमाएंगे. इसकी खेती दोमट, रेतीली मिट्टी में की जा सकती है. बता दें कि इसका पेड़ बहुत तेजी से बढ़ता है. इससे किसान जल्दी कमाई करने लगेंगे और जहां पानी की कमी होती है या जमीन असमान होती है वहां भी इस पेड़ को लगाया जा सकता है. इसलिए अगर किसानों के पास ऐसी कोई जमीन है जहां खेती नहीं की जा सकती है तो वहां वे इस पेड़ को लगाकर कमाई कर सकते हैं.

Leave a comment