Pandhurna News :आपसी लड़ाई के दूसरे दिन युवक की मौत पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार

By Yashna Kumari

Updated On:

गुड्डू कावले पांढुरना:- शहर के जूना पांढुरना में स्थित आदिवासी दो युवकों में आपसी विवाद में हूवी मारपीट में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार खारी वार्ड स्थित जूना पांढुरना में आदिवासी युवक शिवा और खुशाल के बीच शराब के नशे में जमकर मारपीट हो गई। हालाकि मारपीट का मामला शांत हूवा।

Pandhurna News : जागरूकता अभियान के तहत जन हित में दिया संदेश अवैध रूप से रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही

जिसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह शिवा की अचानक तबियत बिगड़ी परिजन उसे शहर के शासकीय अस्पताल भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने शिवा पिता समेतराव मर्सकोले उम्र 30 साल को मृत घोषित किया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

थाना प्रभारी अजय मरकाम शासकीय अस्पताल पहुंचे उन्होंने शिवा के परिजनों से घटना की जानकारी ली।शिवा की पत्नी ने पुलिस को बताया कि शिवा और खुशाल दोनों शराब पीकर गुरुवार की रात घर पर आए जहा दोनों के बीच जमकर विवाद हुवा इस विवाद में मारपीट किए शुक्रवार की सुबह शिवा की अचानक तबियत बिगड़ी तो उसे शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरो ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। हालाकि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 302 एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जांच में लिया है।

Pandhurna News : प्रत्येक माह की एक तारीख को शहर के प्रबुद्ध जनों की प्रमुख उपस्थिति में दो मिनट राष्ट्रगान गायन का किया समापन

इनके कहना

दोनो के बीच मारपीट होने की जानकारी मिली है मृतक के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा फिलाह खुशाल नामक युवक को हिरासत में लिया है।मामले में युवक से पूछताछ जारी है।

Leave a comment