जंगल के किंग के नाम से पहचानी जाने वाली ये मुर्गी साल में देती है 140 अंडे 2 महीने में ही होने लगी भक्कम आवक

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
जंगल के किंग के नाम से पहचानी जाने वाली ये मुर्गी साल में देती है140 अंडे 2 महीने में ही होने लगी भक्कम आवक

क्या आप घर पर मुर्गियों को पालने का विचार कर रहे हैं? तो फिर वना राजा (Vanraja) नस्ल आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है! यह एक ऐसी देसी मुर्गी की नस्ल है जिसे आप आसानी से अपने घर पर पाल सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- पिता का दिमाग बेटे का कमाल इस फल ने खोल दिया नोटों का पिटारा 5 रूपये के पौधे आज बरसा रहे लाखो

अंडों का ज्यादा उत्पादन

वना राजा नस्ल की मुर्गियां साल में लगभग 140 अंडे देती हैं. ये मुर्गी स्थानीय मुर्गियों की तुलना में दो महीने कम उम्र में ही अंडे देना शुरू कर देती हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

आसान देखभाल

इन मुर्गियों को पालने के लिए आपको किसी अतिरिक्त मेहनत की जरूरत नहीं है. जिस तरह से आप आम मुर्गियों को पालते हैं, ठीक उसी तरह से आप वना राजा मुर्गियों को भी पाल सकते हैं.

अच्छी कमाई का जरिया

वना राजा मुर्गियों के अंडे और मांस दोनों ही अच्छी कीमत पर बिकते हैं. बाजार में इन मुर्गियों की कीमत 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक हो सकती है और इनके अंडों की कीमत भी आम अंडों से ज्यादा होती है. इस तरह से आप मुर्गी पालन से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- किसान के घर की लक्ष्मी बन जाएगी ये शेळी सुबह-शाम काम दिन भर रखेगी फ्री बना देगी कम समय में धनवान

यह लेख मुर्गियों के पालन को बढ़ावा देने के लिए लिखा गया है. किसी भी पशु को पालने से पहले उनके रहने का उचित प्रबंध और देखभाल जरूरी होती है. साथ ही, मुर्गी पालन से होने वाले मुनाफे की गारंटी नहीं दी जा सकती है.

You Might Also Like

Leave a comment